Daesh NewsDarshAd

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हुआ रद्द, बारिश ने डाला खलल

News Image

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांचक मैच बारिश के कारण बेकार हो गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लंच तक बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. गीली आउटफील्ड के कारण देरी से शुरू हुए मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा रोहित ब्रिगेड ने उठाया. रोहित शर्मा के पहले गेंदबाजी करने के फैसले का फायदा तब मिला जब आकाश ने शुरूआती प्रभाव छोड़ा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने लगातार दबाव बनाया, जबकि आकाश ने अपने पहले ही ओवर में ओपनर जाकिर हसन को आउट किया.

बता दें कि, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभी तक कुल 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 7 मैच जीते हैं और 3 मैचों में उसे हार मिली है. वहीं, 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट मैच साल 1983 में हारा था. तब वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को पारी और 83 रनों हराया था. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज शामिल थे.

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा था. अब दोनों टीमें सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में आमने-सामने हैं. ये मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसमें बारिश ने खलल डाला. बता दें कि, मैच शुरू होने से पहले ही बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही थी. वहीं दिन भर घने बादल छाए रह सकते हैं. खासतौर पर पहले सेशन के बाद 50 से 80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, खेल के तीसरे दिन यानि रविवार की सुबह बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहेंगे. हालांकि, चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ रह सकता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image