Gaya - सरे आम फायरिंग करने वाले युवक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गया जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र से एक पिस्टल, एक मोबाइल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा एवं अन्य सामग्री के साथ सुहैल अंसारी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि रौशनगंज थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि चौगाई मोड़ के पास फायरिंग की घटना की गई है। सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, इसके बाद उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुहैल अंसारी बताया, जो अरवल जिला का रहने वाला है.
जब उसकी तलाशी ली गयी है तो उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
गया से मनीष की रिपोर्ट