Join Us On WhatsApp
BISTRO57

घोटाला :जमुई में बेंच-डेस्क की आपूर्ति किए बिना ही एजेंसी ने लाखों की निकासी की..

The agency withdrew lakhs of rupees without supplying benche

Jamui - बिहार में शिक्षा विभाग सभी स्कूलों में बेंच डेस्क की आपूर्ति एजेंसी के माध्यम से करवा रही है, ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी ना हो, पर इस योजना में बड़े पैमाने पर घपला-घोटाला हो रहा है. इसका एक उदाहरण जमुई में देखने को मिला है जहां डेस्क और बेंच की आपूर्ति किए बिना ही पैसे की निकासी एजेंसी ने कर ली है. इसके खिलाफ संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है.

मिली जानकारी के अनुसार जमुई जिले के सोना प्रखंड के बाबूडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 108 जोड़ा बेंच डेक्स आपूर्ति कारया जाना था, लेकिन बिना आपूर्ति कराए ही भगत इंटरप्राइजेज एजेंसी ने फर्जी बिल बना 5 लाख से अधिक की राशि निकाल ली है. इस संबंध में जब स्कूल प्रबंधन को जानकारी मिले तो प्रिंसिपल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है.

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है ।


 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp