पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम लगभग एकतरफा रहा। NDA लगातार जहाँ 204 सीटों पर बढ़त बना कर चल रहा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन मात्र 32 सीटों पर आगे चल रहा है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव लगातार 18 राउंड तक पीछे चलने के बाद विजयी बढत बनाई और राघोपुर सीट से जीत दर्ज की वहीं उप मुख्यमंत्री चेहरा VIP पार्टी के एक भी उम्मीदवार नहीं जीत सके।
NDA की तरफ से जहाँ भाजपा लगातार 94 सीटों पर आगे है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU 81 सीटों पर वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया और 20 सीटों पर बढत बनाए हुए है जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी हम 5 और रालोमो 4 सीटों पर बढत बनाये हुए है। दूसरी तरफ महागठबंधन में राजद 25, कांग्रेस 5 और लेफ्ट 2 सीटों पर आगे चल रही है। VIP का खाता भी नहीं खुला।
यह भी पढ़ें - फेल हो गया PK का प्लान, मोदी नीतीश का फैक्टर सुपर टॉप, क्या हाल है तेजस्वी का...
प्रधानमंत्री ने बताया सुशासन की जीत
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता का आभार जताया है और उन्होंने बिहार में सुशासन की जीत बताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 'सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा। एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं! आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव का आने लगा रुझाने, NDA बहुमत में, JDU सबसे बड़ी पार्टी...
बिहार के विश्वास में विकास रखने वालों की हुई जीत
वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने विकास में विश्वास रखने वाले बिहार के सभी मतदाताओं की जीत बताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है। जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा। जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘Politics of performance’ के आधार पर जनादेश देती है। नरेंद्र मोदी जी, नीतीश कुमार जी व NDA के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। साथ ही, अपने अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ करने वाले बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के बिहार भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूँ। मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को आश्वस्त करता हूँ कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने NDA को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार उससे अधिक समर्पण से उसे पूरा करेगी।
नीतीश ही होंगे CM
वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगला मुख्यमंत्री बताते हुए बिहार के लोगों की और विकास के विश्वास की जीत बताया। चिराग पासवान ने कहा कि यह बिहार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की जीत है।
विपक्ष ने बताया चुनाव आयोग की जीत
वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने चुनाव आयोग की जीत बताई। विपक्षी नेताओं ने NDA को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह जनता का जनादेश नहीं है बल्कि यह चुनाव आयोग की जीत है। चुनाव आयोग ने ठीक वही किया जो भाजपा चाहती थी और उसी के अनुसार बिहार चुनाव का परिणाम भी आया है।
यह भी पढ़ें - राघोपुर में होगा बदलाव! जदयू ने तेजस्वी के बयान पर किया बड़ा पलटवार कहा हमारी होगी जीत...