Daesh NewsDarshAd

मंगनी के बाद शादी की तैयारी कर रहे थे दूल्हा-दुल्हन , एक लाल फ्रॉक की वजह से सब कुछ खत्म हो गया..

News Image

Desk- एक लाल फ्रॉक की वजह से दूल्हा-दुल्हन की  मंगनी टूट गई. इसके बाद दुल्हन ने अपनी जिंदगी को खत्म करने को लेकर बड़ा फैसला कर लिया.दोनो की मंगनी परिवार की रजामंदी से हुई थी और मार्च 2025 में शादी होनेवाली थी.

ये अजीबो गरीब घटना पश्चिम चम्पारण जिले की है. मिली जानकारी के अनुसार नवलपुर की अमीषा की शादी शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदियाचौक निवासी  नीतीश कुमार के साथ परिवार वाले की देखा-सुनी के बाद  तय हुई थी.13 मई को दोनों की इंगेजमेंट हुई थी.अगले साल 7 मार्च 2025 को शादी होने वाली थी. इंगेजमेंट के बाद अमीषा और नीतीश में मोबाइल पर बात होते रहती है.दोनो शादी के डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बीच अमीषा ने अपने पसंद की लाल फ्रॉक 250 रूपये में ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवाई. फ्रॉक आने के बाद अमीषा ने इसकी सूचना सबसे पहले अपने मंगेतर नीतीश को फोन पर  दी. इस सूचना के बाद नीतीश ख़ुश होने के बजाय नाराज हो गया और उसने फ़ोन पर अमीषा को डांटते हुए कहा कि ऑर्डर करने से पहले उससे पूछा क्यों नहीं.. जिसके बाद दोनों में मोबाइल पर ही विवाद हो गया.

 इस विवाद के बाद नीतीश ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने परिवार वालों से कहा कि अब वह अमीषा से शादी नहीं करेंगे और दहेज में मिला सारी रकम वापस कर दी जाए. नीतीश के इस फैसले से पहले उसके मां पिता आश्चर्यचकित हुए लेकिन बाद में बेटे के फैसले पर मोहर लगाते हुए अमीषा के परिजनों को अपना दहेज का सामान वापस ले जाने के लिए सूचित किया. नीतीश और उनके परिवार वाले के शादी तोड़ने के फैसले से अमीषा के दिल को गहरा झटका लगा और उसने फांसी लगाकर जान दे दी. अमीषा की मौत की खबर से परिवार में हर काम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जो पिता अपनी बेटी शादी के लिए तैयारी कर रहे थे, अब उन्हें उसी बेटी की अर्थी को कंधा देना पड़ा है.

 अब मामला पुलिस में पहुंच चुका है, अमीषा के परिवार वाले ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस वाले को दे दी है अब पुलिस परिवार वालों के बयान के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image