Join Us On WhatsApp

नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', लंबी बीमारी से जूझते हुए दिवाली की शाम असरानी ने ली अंतिम सांस

नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', लंबी बीमारी से जूझते हुए दिवाली की शाम असरानी ने ली अंतिम सांस

The 'British era jailer' is no more.
नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', लंबी बीमारी से जूझते हुए दिवाली की शाम असरानी ने ली अंतिम सां- फोटो : Darsh News

मुंबई: बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय और कॉमेडी के लिए मशहूर गोवर्धन असरानी उर्फ असरानी नहीं रहे। 84 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने दिवाली की शाम 4 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड फिल्म जगत समेत पूरा देश शोक में डूब गया। असरानी के कई किरदार अब भी दर्शकों के दिलों में बसा है जबकि उनकी पुरानी फिल्मों के डायलॉग आज भी काफी चर्चित हैं।

करीब 5 दशक में 350 से भी अधिक फिल्मों में काम करने वाले असरानी ने अपने दमदार अभिनय के बल पर अपनी पहचान बनाई थी। उनका कॉमेडी भी लोग भूल नहीं पाते हैं और अब भी उनका अभिनय देख कर लोग चकित रह जाते हैं। फिल्म शोले में जेलर की भूमिका अब भी लोगों के दिलों में बसती है जबकि उनकी फिल्में मेरे अपने, कोशिश, बावर्ची, परिचय, अभिमान, चुपके चुपके, छोटी सी बात समेत अन्य कई फिल्में सुपरहिट रही और उनके किरदार की आज भी चर्चा होती है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp