करीना कपूर खान की लेटेस्ट फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स'को लेकर चर्चा तेज है.इस फिल्म को हंसल मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है.इन्वेस्टिगेशन-थ्रिलर में करीना की दमदार एक्टिंग की तो काफी तारीफ हो रही है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पा रही है.फिल्म की कमाई काफी धीमी हो गई है. 'द बकिंघम मर्डर्स' ने रिलीज के 7वें दिन तक कहा जा रहा है की 10 करोड़ तक का कलेक्शन नहीं कर पाई है.
बता दे की करीना कपूर स्टारर 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी.लेकिन इस फिल्म का जादू न चल पाया .इस फिल्म को अभी तक दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिव्यू मिला है.मिली जानकारी के अनुसार रिलीज के एक हफ्ते पुरे होने से पहले ही ये फिल्म लाखों की कमाई में सिमट गई है .वही अब तो आलम ये है कि 'द बकिंघम मर्डर्स' के लाखों कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं.बताते चले की फिल्म ने कुल 7 दिनों के कलेक्शन में महज 7.53 करोड़ रुपये ही कमाई की है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक के कलेक्शन की बात करें तो 'द बकिंघम मर्डर्स' की पहले दिन की कमाई 1.15 करोड़ रही थी. दूसरे दिन फिल्म ने 1.95 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 'द बकिंघम मर्डर्स' का कलेक्शन 2.15 करोड़ रहा और चौथे दिन फिल्म ने 80 लाख रुपये कमाए. वहीं पांचवे दिन फिल्म का कारोबार 75 लाख और छठे दिन 50 लाख रहा.