Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चुनाव कराने आये असम राइफल्स के जवानों की बस ट्रक से टकरा गई..

The bus of Assam Rifles soldiers who had come to conduct the

MUZAFFARPUR :- बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है,जिसमें 20 से ज्यादा जवान घायल हो गए.ये सभी जवान लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए बिहार आए हुए हैं.  समस्तीपुर में मतदान संपन्न होने के बाद यह सभी जवान बस से सारण के लिए जा रहे थे, तभी  मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा और सुजावलपुर के बीच NH-28 पर इनकी बस और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें करीब 20 जवान घायल हो गए इनमें से चार की स्थिति गंभीर है. कुल 11 जवानों को मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया गया है, जबकि कई सकरा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. सूचना के बाद पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp