Daesh NewsDarshAd

मुजफ्फरपुर में नहर का बांध टूटा,कई गांव में घुसा पानी..

News Image

Muzaffarpur - बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां नहर का तटबंध टूट जाने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इससे कई घरों में पानी घुस गया है.

मिली जानकारी के अनुसार तटबंध पानी के तेज बहाव और कटाव के कारण टूट गया है।जिसके बाद से पानी तेजी से गांव में फैलने लग गया।घटना जिले के कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के किशुनपुर मोहिनी पंचायत के जमीन हाट के पास की बताई गई है।इसकी पुष्टि एसडीएम वेस्ट श्रेया श्री ने की है ।

तटबंध टूटने के बाद पानी का बहाव तेजी से गांव की ओर फैल रहा है जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है पानी के तेज बहाव और कटाव से कई गांव के घरों में पानी घुस गया इस दौरान गांव में अपना तफरी की स्थिति बन गई.बांध टूटने की वजह पानी का तेज बहाव और तेज कटाव बताया गया है।मौके पर कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के अंचल अधिकारी कुढ़नी थाना पुलिस के साथ ही जन संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।और तटबंध को जल्द ही दुरुस्त करने कवायद की जा रही है।तटबंध करीब 20 फीट में टूट गया है।और पानी के तेजी से किशनपुर मोहिनी गांव में फैलने लग गया है।और पानी तेजी से पूरे गांव में फैल रही है।

पूरे मामले में कुढ़नी प्रखंड के अंचल अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि तटबंध टूटने की जानकारी पर हम लोग मौके पर पहुंचे हैं।अभी तटबंध मरमती का काम को शुरू कर दिया गया है। पानी का बहाव तेज है..क्षति का आकलन किया जा रहा है।एक गांव में पानी फैल रहा है।और अभी हालात पर नजर रखी जा रही है।

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image