सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला का है. जहां एक तेज रफ्तार कार चालक सिंडिकेट की तरफ से हाई स्पीड में आता है. सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे में जोरदार टक्कर मारता है और बिजली का खम्भा गेंद की तरह उछल जाता है. इसके बावजूद उसी स्पीड से कार चालक कार लेकर निकल गया. वहां पहले से खड़ा एक व्यक्ति डर कर घर में घुस गया. पहले तो लोगों को लगा कि, यह किसी फिल्म की तस्वीर है लेकिन सोशल मीडिया पर उसी से जुड़ा जब दूसरा वीडियो डाला गया तो मामला नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला का निकला.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वीर को लेकर जब नगर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार से पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि इस तरह का ना तो किसी ने कंप्लेन किया है और ना ही वह सीसीटीवी का फुटेज पुलिस को किसी ने दिया है. मामले की जानकारी आपके द्वारा ही दी जा रही है. हालांकि, नगर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जैसे ही वीडियो पुलिस के संज्ञान में आता है तो घटनास्थल की पूरी जांच की जाएगी. इसके साथ ही कार चालक के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी और उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कोई ड्रिंक ड्राइव तो कोई स्टंट बाज का कारनामा लिखकर शेयर कर रहा है.