नई दिल्ली: इन दिनों देश में ई-कॉमर्स और ऑनलाइन खरीददारी का क्रेज काफी बढा है। ऑनलाइन खरीददारी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट भी ग्राहकों को लुभाने के लिए जल्दी से जल्दी डिलीवरी का वादा करती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट के बीच बढ़ते प्रतिस्पर्धा के दौर में कंपनियां ग्राहकों को दस मिनट में सामान डिलीवरी करने का वादा कर रही हैं और इसे लेकर डिलीवरी बॉयज के ऊपर दबाव काफी ज्यादा होता है।
अब इस मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया और ई-कॉमर्स वेबसाइट से बातचीत कर समय सीमा को हटाने के लिए सहमति बना ली है। इस मामले में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडविया कई दौर की बैठकों के बाद अब 10 मिनट में डिलीवरी का वादा खत्म कर दिया है। इस निर्णय के बाद ब्लिंकिट ने सरकार की पहल को मानते हुए इस समय सीमा को खत्म कर दिया है साथ ही अपना टैग लाइन भी बदल दिया है जबकि ज़ोमैटो, स्विगी समेत अन्य ई-कॉमर्स कंपनियां भी जल्द समय सीमा के अंदर डिलीवरी का वादा करना बंद कर देंगी। यह फैसला डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा, सेहत और काम करने की परिस्थितियों को सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव आयेंगे NDA के साथ? डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे नीतीश और तेजप्रताप, दिया बड़ा संकेत...
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान यह मुद्दा जोरशोर से उठाया था और उन्होंने यह भी कहा था कि डिलीवरी पार्टनर्स पर समय सीमा के अंदर सामान पहुँचाने का अत्यधिक दबाव होता है जिसकी वजह से वे तेज गाड़ी तो चलाते ही हैं साथ ही वे ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के साथ ही अपनी जान को भी खतरे में डाल लेते हैं। राघव चड्ढा के द्वारा उठाये गए इस मुद्दा को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने गंभीरता से लिया और ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ कई दौर की बैठक की। इस बैठक में उन्होंने डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा समेत अन्य कई मुद्दों पर बात की और कहा कि तेज सर्विस सभी लोगों को अच्छा लगता है लेकिन इसके लिए हम किसी की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं।
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की इस पहल पर सबसे पहले ब्लिंकिट ने अमल किया और अपना टैग लाइन बदल दिया। ब्लिंकिट ने अपना टैग लाइन 10000+ प्रोडक्ट्स 10 मिनट में डिलीवर को बदल कर अब 30000 प्रोडक्ट्स अब आपके दरवाजे पर कर दिया है। इसके साथ ही ज़ोमैटो, स्विगी, जेप्टो समेत अन्य ई-कंपनियों ने भी जल्द ही डिलीवरी के इस समय सीमा को खत्म करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें - मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा नदी में नावों का नहीं होगा परिचालन, प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था...