नालंदा: नालंदा के एक निजी विद्यालय में 8 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है वहीं स्कूल प्रबंधन छत से गिरने की बात कह रहा। घटना नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय की है जहां एक छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि 3 दिन पहले ही छात्र का नामांकन स्कूल में करवाएं था और आज उसकी मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक छात्र के दादा अनिल प्रसाद ने कहा कि बच्चा पढ़ाई नहीं करना चाहता था इसलिए उसका नामांकन आवासीय विद्यालय में करवाया था लेकिन दो दिन में ही स्कूल में उसकी मारपीट कर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि शव पर कई निशान हैं जिससे यह पता चलता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है। मृतक बच्चे के दादा ने मामले में परिजन और पुलिस को देर से सूचना देने का भी आरोप लगाया।
वहीं मामले में स्कूल प्रशासन ने कहा कि बच्चा स्कूल से भागने के लिए अपना बैग ले कर छत पर चला गया और भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने उसे विम्स रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई। बता दें कि परिजनों ने बताया कि बच्चे के पिता की वर्ष 2017 में ही एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।