Join Us On WhatsApp

शिकायतकर्ता ही निकला लुटेरा: लखीसराय पुलिस ने 1.5 लाख लूट मामले का किया खुलासा.

The complainant turned out to be the robber: Lakhisarai poli

Lakhisarai - डेढ़ लाख लूटकांड में लखीसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लूट की राशि के साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 बताते चलें कि  लखीसराय जिले के पिपरिया थाना की पुलिस ने महज कुछ घंटे की अंदर लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया है. इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया की 8 दिसंबर रविवार की सुबह मुंगेर जिला स्थित कासिम बाजार थाना के खोजाबाजार नया टोला  वार्ड संख्या 37 निवासी स्वर्गीय राम वरण प्रसाद यादव के पुत्र मनोज कुमार ने पिपरिया थाना पुलिस को  सुचना दिया कि मेरे टेम्पू चालक विकास यादव के पुत्र विशाल कुमार उर्फ चुनचुन के द्वारा 1.50 लाख रुपये लेकर दूध लाने  के लिये पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाँव भेजा था. जहाँ रामचंद्रपुर पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने टेम्पू वाहन रोककर रूपये की लूट कर ली है. लूट की सुचना मिलते पुलिस हरकत में आई और थाना में मामला दर्ज दर्ज किया गया. 

मामला दर्ज होने के बाद एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में पिपरिया एसएचओ उज्ज्वल कुमार, रंजीत कुमार, डीआइओ की टीम का गठन किया गया और टेम्पू चालक विशाल कुमार से पूछताछ शुरू किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि टेम्पू  चालक विशाल कुमार पैसे गबन करने के उद्देश्य से साजिश के तहत मामला दर्ज करवाया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टेम्पू  चालक विशाल कुमार की निशानदेही पर उसके दोस्त के घर से पुलिस ने 1.49.800 रूपये बरामद किया गया. पुलिस ने टेम्पू चालक को रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.

 लखीसराय से मनोज की रिपोर्ट.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp