Daesh NewsDarshAd

नहीं रहा देश का पहला डिजिटल भिखारी राजू, लालू और पीएम मोदी से था प्रभावित

News Image

DESK- देश का पहला डिजिटल भिखारी राजू अब इस दुनिया में नहीं रहा. काफी दिनों से बीमार चल रहे राजू की अस्पताल में मौत हो गई. राजद सुप्रीमो लालू यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित रहने वाला राजू काफी चर्चित भिखारी था, जो अपने गले में क्यूआर कोड की तख्ती लटकाए रखता था.

 बताते चले कि राजू थोड़ा मंदबुद्धि का था इसलिए उसे कहीं भी काम मिलने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उसने बेतिया स्टेशन पर भीख मांगना शुरू किया. वह शुरू में राजद सुप्रीमो लालू यादव से काफी प्रभावित था और उनकी नकल भी करता था. वह लालू यादव से खुद व्यक्तिगत रूप से मिला था जिसके बाद लालू यादव ने उसके लिए रेलवे पास भी बनवा दिया था. बाद में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हुआ और मोदी के डिजिटल इंडिया की अभियान से वह खुद जुड़ गया. उसने डिजिटल माध्यम से भीख लेना शुरु कर दिया. वह हमेशा गले में क्यूआर कोड की तख्ती लटकाए रखना था. उसके इस प्रयोग से भीख देने वाला कोई भी व्यक्ति खुदरा नहीं होने का बहाना नहीं कर पा ता था, और भीख देने के साथ ही राजू के इस प्रयोग की तारीफ भी करता था. राजू को देश का पहला डिजिटल भिखारी माना गया. अब वह इस दुनिया में नहीं रहा. उनके सहयोगियों ने राजू की मौत के बाद दुख जताया है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image