Join Us On WhatsApp

रील्स के क्रेज ने ले ली दो युवकों की जिंदगी, नालंदा में पंचाने नदी में बह गए दो युवक फिर...

रील्स के क्रेज ने ले ली दो युवकों की जिंदगी, नालंदा में पंचाने नदी में बह गए दो युवक फिर...

The craze for reels took the lives of two young men
रील्स के क्रेज ने ले ली दो युवकों की जिंदगी, नालंदा में पंचाने नदी में बह गए दो युवक फिर...- फोटो : Darsh News

नालंदा: इन दिनों सोशल मीडिया और रील्स का क्रेज युवाओं के सर पर चढ़ कर बोल रहा है। युवा रील्स बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं यहां तक कि युवा रील्स के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है नालंदा से जहां रील्स बनाने के दौरान दो युवा नदी में लापता हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुँच कर युवक की खोजबीन में जुटी और करीब 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद किया। घटना नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र की है जहां गुरुवार की शाम 5 युवक रील बनाने के लिए पंचाने नदी पर स्थित गिरियक डैम पहुंचे थे। इसी दौरान सभी युवक डूबने लगे जिसमें 3 ने किसी तरह अपनी जान बचा ली जबकि दो अन्य पानी में बह गए। 

यह भी पढ़ें    -    छोटी सी लापरवाही और लाखों का नुकसान, नालंदा में हवन की चिंगारी से जल कर राख हो गई पूरी दूकान

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जबकि मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी भी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया। मृतकों की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गाँव निवासी मो फैसल और मो अनस आलम के रूप में की गई। घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें कि पडोसी राज्य झारखंड में पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से पंचाने नदी में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और ऐसे में रील बनाने के दौरान दोनों युवक बह गए जिनकी डूब कर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें    -    देश ही नहीं विदेशों तक है गया जी की प्रसिद्धि, पितरों के मोक्ष की कामना ले पहुंचे विदेशी मेहमान

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp