Desk- बिहार में जेल से अपराधी घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है ताजा मामला गया सेंट्रल जेल का आया है जहां सजा यात्रा एक कैदी ने बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर को फोन करके 15 दिन के अंदर एक करोड़ की राशि रंगदारी के रूप में देने की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर के परिवार में दहशत का माहौल है वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार -झारखंड में गैस पाइपलाइन योजना का काम करने वाली कंपनी एचयूआईवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक उज्ज्वल कुमार से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी मांगने का आरोप गया सेंट्रल जेल में बंद
हत्या के मामले में सजायाफ्ता अंकुर चौबे पर लगा है. मोबाइल कॉल कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर 15 दिनों के भीतर हत्या कर देने की धमकी दी है.
इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के साहिबगंज थाना क्षेत्र नया प्रार्थना की दर्ज की गई है. कंपनी के निदेशक का घर इसी थाना क्षेत्र में है. आरोपी ने कंपनी के निदेशक के साथ थे उनके भाई को भी कॉल कर धमकी दी है. शिकायत के बाद साहेबगंज पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. कॉल डिटेल खंगाल जा रहा है पुलिस की एक टीम गया सेंट्रल जेल भी जाएगी और वहां आरोपी अंकुर से पूछताछ करेगी. तत्काल गया सेंट्रल जेल के पदाधिकारी भी इस मामले की छानबीन में जुट गए हैं कि आखिर उनके जेल से कैसे धमकी दी जा रही है.