वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की युवा उम्मीदवार एवं बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। शिवानी शुक्ला को धमकी मिलने के बाद वैशाली पुलिस और साइबर ठाना की पुलिस सक्रिय हो गई है और कार्रवाई शुरू कर दी है। इतना ही नहीं शिवानी शुक्ला की सुरक्षा भी पुलिस ने बढ़ा दी है। मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले ने पहले पुलिस कण्ट्रोल रूम फिर करताहा थानाध्यक्ष को फोन कर लालगंज से राजद की उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कण्ट्रोल रूम और थानाध्यक्ष को आये धमकी भरे फोन कॉल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस ने शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी।
यह भी पढ़ें - CM फेस घोषित होने पर तेजस्वी का जोश हाई, कहा 'बिहार की जनता अब जुमलों में नहीं फंसने वाली...
मामले की गंभीरता को समझते हुए वैशाली की साइबर पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन में जुट गई है। बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला काफी राजनीतिक उथल पुथल के बाद लालगंज सीट से राजद की प्रत्याशी बनी हैं। वह लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्स से एलएलएम की पढाई की है और अपने पिता मुन्ना शुक्ला की विरासत को आगे बढ़ाने की शुरुआत की है। बता दें कि बाहुबली मुन्ना शुक्ला फ़िलहाल जेल में बंद हैं और उनकी गैरमौजूदगी में शिवानी शुक्ला अपनी मां के साथ मिल कर चुनावी मैदान में हैं। फ़िलहाल पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढाते हुए जाँच शुरू कर दी है।