Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सारण जिला में दो भाई बहन की अचानक मौत, तीसरा गंभीर, गांव में मचा हड़कंप..

The death of the brother and sister caused a stir in the fam

Chapra-दुखद खबर सारण जिले से है जहां एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे अचानक बीमार पड़े उनमें से दो की मौत हो गई जबकि तीसरा जीवन और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है. वही इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है और पूरे गांव में कैंप लगाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर रहा है.

यह मामला सारन जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र केकोरेया पंचायत के कोरेया पछीमी टोला का है.यहां उल्टी और दस्त होने से एक ही घर के तीन मासूम बच्चे अचानक बीमार हो गए।जहां कुछ ही घंटे में शुरुआती इलाज के बाद दो मासूम की मौत हो गई।जबकि एक गंभीर अवस्था में इलाजरत है।मृतक कोरेया गांव के नन्हक भगत के पुत्र 3 वर्षीय शुभम कुमार व 5 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ननहक भगत के बड़े पुत्र गोलू को दस्त और उल्टी होने लगा। जिसका स्थानीय चिकित्सक से परिजनों ने इलाज करवाना शुरू किया। उसके बाद शाम में शुभम और ज्योति की भी तबीयत खराब हो गई दोनों मासूम भी उल्टी और दस्त करने लगे। परिजन स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गए मगर उन्होंने दोनों की हालत को देखते हुए गड़खा रेफर कर दिया। वहां दोनों को ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में चीख पुकार मच गया वहीं ज्योति और शुभम के बड़े भाई गोलू की भी हालत गंभीर होने लगी जिसे गड़खा में ही इलाज कराए जाने लगा। अचानक एक ही परिवार से दो बच्चों की मौत के बाद पूरे परिवार व आसपास के घरों में चित्कार सुनाई पड़ने लगे. सभी परिजन अपने-अपने बच्चों के लिए चिंतित हो गए।

स्थानीय डॉक्टरों ने आशंका जताई कि दोनों की मौत डायरिया से ही हुई है। घटना के बाद अमनौर सीएचसी के डॉक्टरों को जब इसकी सूचना मिली तब कोरेया गांव में एक टीम पहुंचकर मौके पर आसपास के सभी बच्चों का जांच करने में जुट गई। हालांकि इन तीनों के अलावा किसी बच्चे को और बीमारी की सूचना नहीं मिल पाई मगर डॉक्टरों की एक टीम एहतियात के तौर पर कोरेया गांव में जमी हुई है। मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने बताया कि दोनों मासूमों की मौत किस प्रकार से हुई है यहां अभी कह पाना काफी मुश्किल है। दोनों का सैंपल लिया गया है जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

 छपरा से मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp