Desk- केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वाले की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार करीब ढाई सौ लोगों की मौत अब तक इस हादसे में हो चुकी है वहीं 130 लोग अस्पताल में है जबकि 200 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
बताते चलें कि सोमवार की देर रात 2:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक चार लैंडस्लाइड की घटना हुई थी जिसमें कई घर पुल,पुलिया,सड़क और गांव तक बह गई थी. इस लैंडस्लाइड की वजह से इस इलाके में भारी तबाही हुई है केरल सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया है. वही मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस, आर्मी और एयरफोर्स की टीम रेस्क्यू की काम में जुटी हुई है. 3000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाकर राहत शिविर में भेजा गया है. इस इलाके में अभी भी मौसम खराब है जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है.