Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अयोध्या वाले प्रभु श्री राम की आकृति वाली राखी की डिमांड गया में सबसे ज्यादा..

The demand for rakhis with the image of Lord Shri Ram of Ayo

Gaya - अब रक्षाबंधन में कुछ घंटे ही बचे हैं इस बीच बाजार में राखियां सजी हुई है.गया शहर के जी.बी रोड़ में अयोध्या राम मंदिर में विराजमान प्रभु श्री राम की प्रतिमा वाली राखियां विशेष रुप से बिक रही है।इस राखी की डिमांड बहुत ज्यादा है. इतनी तेजी से बिक रही है, कि इसका स्टॉक कम गया है. इसकी डिमांड अभी बनी हुई है, लेकिन बाजारों में काफी खोजने पर ही अयोध्या वाली राखी मिल रही है.

दूसरी ओर चांदी की राखी की भी डिमांड अन्य सालों की अपेक्षा इस साल ज्यादा है. चांदी की राखी सौभाग्य का प्रतीक होती है. इसलिए चांदी की राखी बहने अपने भाइयों को बांधती है. रुद्राक्ष वाली राखियां और गुजराती राखी भी बाजारों में बिक रही है. गया के बाजार में चांदी की राखियां 500 से लेकर 5000 तक के मूल्य की उपलब्ध है. वहीं धागे वाली राखियां जिसमें विभिन्न जड़ी मोती गूंथी राखियां की कीमत 10 से लेकर 600 तक के बीच है. 500 वाली राखी में रुद्राक्ष वाली राखी और गुजराती राखी है. इसके अलावा अन्य देवी देवता की प्रतिमा लगी धागों वाली राखियां उपलब्ध है.

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp