Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बुढ़ापे में चढ़ा इश्क का रोग! 70 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की कन्या से रचाई शादी..

The disease of love in old age, 70 year old man married a 25

Gaya - बेटी नहीं बल्कि पोती की उम्र की लड़की से एक बुजुर्ग ने शादी की है जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है यह मामला धार्मिक नगरी गया की है. गया जिले के आमस प्रखंड के हमजापुर में जहाँ 70 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से विवाह रचाया है।

 शादी परंपरागत तरीके से की गई. 70 साल के दूल्हे का नाम मोहम्मद कलीमुल्लाह नूरानी और 25 साल के दुल्हन का नाम रेशमा परवीन है, जो आमस प्रखंड के हमजा पर वार्ड नंबर 11 के इस्लामनगर में की रहने वाली है। जबकि 80 साल के बुजुर्ग पैदा गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने कहा की उन्होंने अपनी मर्जी से शादी रचाया है। 


 मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में 80 साल के दूल्हे ने कहा मुझे शादी करने की सख्त जरुरत पड़ गई थी इसलिए मुझे यह शादी करना पड़ा है और यह शादी दुल्हन और उनके परिवार की मर्जी से हुई है. हालांकि दूल्हे राजा अपनी उम्र मीडिया कर्मियों के समक्ष 50 बता रहे हैं. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp