Daesh NewsDarshAd

पूर्णिया में शिक्षा विभाग ने एक स्कूल के सभी शिक्षकों का वेतन किया बंद जाने वजह..

News Image

Desk- बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां लापरवाही की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.पूर्णिया के केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अलीनगर-2 के कुल 9 शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन रोका गया है और उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.

 इन शिक्षकों के नाम इस प्रकार है 

1. श्री महेश पासवान, सहायक शिक्षक

2. श्री सुशील कुमार रजक, सहायक शिक्षक

3. मो० अनामुल हक, सहायक शिक्षक

4. श्रीमती अर्चना देवी, सहायक शिक्षिका

5. श्रीमती चन्दा कुमारी, सहायक शिक्षिका

6. सुश्री ब्युटी कुमारी, सहायक शिक्षिका

7. सुश्री नीतू कुमारी, सहायक शिक्षिका 

8. श्रीमती सायका आफरीन, सहायक शिक्षिका

9. श्रीमती सूफिया नाज, सहायक शिक्षिका म० वि० अलीनगर 2. प्रखंड के०नगर

 दरअसल इस स्कूल के शौचालय में शिक्षकों के द्वारा ताला लगा दिया गया था जिसकी वजह से दो छात्राओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ा और तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई उसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही अंचलाधिकारी और सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान स्कूल प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगे थे. इसके  बाद ही शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है और सभी नौ शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है स्पष्टीकरण होने तक इन सभी का वेतन बंद रहेगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image