Join Us On WhatsApp

अकेले सो रही भाभो के कमरे में घुसा भैंसूर, फिर दिया बड़ी घटना को अंजाम

The elder brother brutally murdered the younger brother's wi

Bettiah- जमीनी विवाद में मैसूर ने अपने भभौ की निर्मम हत्या कर दी.यह घटना पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया की हैं.

यहां  मझरिया शेख पंचायत के वार्ड नंबर 5 में  भैसूर धर्मराज ने अपने ही भाई रामराज की पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या कर दी ।सूचना पर पहुंची मझौलिया थाना पुलिस ने हत्यारा भसुर को गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा।


 मिली जानकारी के अनुसार मृतका आशा देवी के पति रामराज मुखिया एक वर्ष पूर्व में नौकरी करने विदेश दुबई गए हुये है,मृतिका के एक तीन वर्षीय पुत्र प्रिंश कुमार और एक वर्षीय पुत्री प्रियंका है।बताया जाता है कि आशा देवी अपने दो मासूम को लेकर अकेले अपने घर मे सोई हुई थी।तभी बीती रात्रि भसुर अकेले का फायदा उठाकर उसकी हत्या कर दी।

मामले में प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में एक महिला की हत्या उसके ही भैंसूर ने कर दी. जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया है वो हथियार अभी बरामद नही हों पाया हैं, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp