Desk- बड़ी खबर भागलपुर से है जहां तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर गंगा की तेजधार में बहने लगे. चीफ इंजीनियर के गंगा में बहने की घटना के बाद मौके पर अफरा-मच गई. उन इंजीनियर और सहयोगी बच्चा बचाव करके चिल्लाने लगे. संयोग था कि वहां एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद थी और उसने गंगा में छलांग चीफ इंजीनियर को लगाकर डूबने से बचा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के नवगछिया के गोपालपुर स्थित बिंद टोली में बांध टूटने के बाद गंगा का पानी कई गांवों में फैल गया है। बिंदटोली में ध्वस्त हुए तटबंध का जायजा लेने के लिए जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों की टीम पहुंची थी.इसी दौरान कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील गंगा की तेज धार में बहने लगे। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने चीफ इंजीनियर को गंगा मे डूबने से बचा लिया और उन्हें पानी से बाहर निकाला।