Desk- तेज बारिश के साथ वज्रपात की वजह से पूरी हॉकी टीम चपेट में आ गई इसमें तीन खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच बुरी तरह से झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हर काम मचा हुआ है. मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस की टीम भी पहुंची और आगे की छानबीन में जुट गई है.
घटना झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके के टूटीकेल पंचायत के झपला में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए सभी हॉकी खिलाड़ियों की टीम जा रही थी, तभी रास्ते में तेज बारिश होने लगी. एक पेड़ के छांव में छुप गए.तभी बादल के गरजने के बाद उसी पेड़ पर ठनका गिर गया जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए. तीन खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें कोलिबेरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पूरी टीम के वज्रपात की चपेट में आने और तीन की मौके पर ही मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर आगे की कार्रवाई में जुट गई.