Barh -सारण और सिवान में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत के बाद पूरे बिहार में उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग की टीम अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू की है इसी क्रम में मद्य निषेध बाढ़ के अधीक्षक अस्मिता प्रीतम के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बाढ़ में अवैध शराब निर्माण के दो ठिकानों पर छापेमारी कर नकली शराब बनाने के कच्चे पदार्थो को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।
छापेमारी उपरांत उत्पाद अधीक्षक अस्मिता प्रीतम ने बताया कि शराब निर्माण के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें कुल 10 हज़ार 600 के.जी जावा महुआ एवं 186 लीटर चुलाई शराब की बड़ी खेप बरामद की गई एवं उसे नष्ट किया गया है। शराब तस्कर के नहीं पकड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि शराब माफिया पकड़े जाएं लेकिन एकांत और दियारा क्षेत्रों में पहुंचते ही वे फरार हो जाते हैं फिर कई शराब माफियाओं को पकड़ा भी गया है और कानूनी कार्रवाई भी की गई है।
बाढ़ से कमोद कुमार की रिपोर्ट