Daesh NewsDarshAd

रामगढ़ का जीवनरेखा गिद्दी पुल का अस्तित्व खतरे में, जानें वजह -

News Image

Ramgarh- झारखंड के  रामगढ़ जिला का सबसे बड़ी जीवनरेखा गिद्दी पुल का अस्तित्व खतरे में है.एक वर्ष पूर्व इस मामले को पब्लिक ने उठाया था पर प्रशासन या सरकार की तरफ से अभी तक किसी तरह की पहल नहीं की गई है, जिस फूल से गुजरने वाले लोग भयभीत रहते हैं.

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सबसे बड़ी और सबसे खतरनाक गिद्दी दामोदर पुल जहाँ लाखों लोग इस पुल से जुड़े हुए हैं, बता दे कि यह पुल कभी भी गिर सकती हैं 1980 के दशक में पुल का निर्माण हुआ था और उस समय कम वाहन चलते थे लेकिन आज हज़ारो वाहनों का रफतार इस मार्ग पर देखा जा रहा है बड़ी बड़ी कंपनी के कोयले हाइवे जिंदल एनटीपीसी समेत कई कंपनी के ओवर लोडेड वाहनों को देखा जा सकता हैं.

पुल पूरी तरह से जर्जर व कमजोर हो गया है,जबकि इस पुल पर विशाखापट्टनम टेक्निकल जाँच कमेटी भी  drone कैमरे से इस पुल का जांच किया था। जिसके बाद भी अब तक इस ओर कोई कदम नही उठाया गया है जिस कारण यह पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है।इस संबंध में जिला प्रशासन या कोई भी बड़े जनप्रतिनिधि पहल करते हुए नहीं दिख रहे हैं.

 रामगढ़ से विवेक की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image