Join Us On WhatsApp
BISTRO57

"The Family Man 3" के रिलीज़ को लेकर मेकर्स ने कर दिया बड़ा खुलासा

The Family Man Season 3

बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी की एक्टिंग कैसी है यह किसी से छिपा नहीं है.ऐसे में एक्टर की एक और ब्लॉकबस्टर मूवी जल्द ही लोगों को देखने के लिए मिलने वाली है .सूत्रों की माने तो जल्द ही मनोज बाजपेयी की एक और धमाकेदार सीरीज लोगों को देखने के लिए मिलने वाली है .बता दे की आप सभी ने "The Family Man "सीरीज के दो पार्ट तो देखे होंगे , पर अब मेकर्स आपके लिए मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के साथ इस सीरीज का थर्ड पार्ट भी लेकर आने वाले हैं. अभी तक "द फैमिली मैन " की दो पार्ट हम सभी ने देखि हैं जो काफी हित रही थी. जिसके बाद फैंस  इसके थर्ड पार्ट के लिए इंतज़ार कर रहे तो. जिसको ध्यान में रखते हुए अब मेकर्स ने फिनाली यह जानकारी दे दी है की इस सीरीज के थर्ड पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है. 


मालूम हो की "The Family Man" प्राइम वीडियो की अपनी खुद की सीरीज है जिसे जनता का बेहद प्यार मिला था. इस सीरीज के मेकर्स द्वारा एक पोस्ट कर यह जानकारी दी गई की अब फाइनली इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. वही तीसरे पार्ट की बा करे तो इसमें इस सीरीज की शूटिंग  नॉर्थ-ईस्ट में होगी और इस बार मैं इस मूवी में मुद्दा नॉर्थ ईस्ट पर ही होने वाला है. वही सबसे रोचक बात तो यह है की तीसरा पार्ट वही से शुरू होगा जहां पर दूसरा पार्ट ख़त्म हुआ था .जानकरी हो की साल 2025 में इस थर्ड पार्ट को रिलीज़ कर दिया जाएगा .

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp