Daesh NewsDarshAd

चाचा-भतीजे के बीच नहीं थम रहा राड़, रालोजपा ने अब किया दावा

News Image

हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच राड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां 16 जनवरी को अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चुनाव लड़ने को लेकर संकल्प महासभा किया था और हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया था. 

वहीं, दूसरी तरफ हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी ने हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ने का शंखनाद कर दिया है. हाजीपुर पासवान चौक के पास आरएलजेपी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान वैशाली एमएलसी भूषण कुमार राय ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि, आज पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है और हाजीपुर लोकसभा सीट से पशुपति कुमार पारस चुनाव लड़ेंगे जिसको लेकर आज ही शंखनाद किया जा रहा है.

वैशाली एमएलसी भूषण कुमार राय ने बताया कि, हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में हुए विकास को लेकर जन-जन तक पहुंचाएंगे. इस दौरान आरएलजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि, चाचा भतीजा दोनों एनडीए में है और एनडीए हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का जिम्मेवारी किसको दे रही है. इधर, बिहार की सियासत में मचा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. बस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image