Daesh NewsDarshAd

फिल्मी जगत का वो सितारा जिनकी आवाज ने दिलाई पहचान, टीवी से की थी करियर की शुरूआत

News Image

फिल्मी करियर में एक वक्त के बाद सभी आर्टिस्ट की एक पहचान बन जाती है. पहचान ऐसी की ना सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि उनके फैंस भी उन्हें उसी पहचान से तवज्जो देते हैं और काम भी उसी हिसाब से मिलता है. शरद केलकर ने अपनी शुरुआत टीवी से की. बतौर एक्टर उन्होंने सात फेरे में लीड रोल प्ले किया. एक्टिंग अच्छी थी लेकिन उससे भी ज्यादा लोगों को उस वक्त उनकी डायलॉग और आवाज पसंद आई थी.

इसी दौरान शरद ने एक के बाद एक डबिंग प्रोजेक्ट भी अपने हाथ में लिए और कई लीड कैरेक्टर्स को आवाज दी. इसी दौरान उन्होंने बड़ी फिल्म बाहुबली में लीड प्ले कर रहे प्रभास की हिंदी में डबिंग की. इस फिल्म में उनकी आवाज ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान दी. बाहुबली की दोनों फिल्मों ने मिलाकर मोटामोटी 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. बाहुबली की फर्स्ट सीरीज ने 650 करोड़ और दूसरे पार्ट ने 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. शरद केलकर कह चुके हैं कि बचपन में उन्हें बोलने की दिक्कत थी. बचपन में शरद हकलाते थे, बोलते वक्त उनके शब्द ठीक से नहीं निकलते थे. 

वहीं, एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद उन्होंने वॉइस ओवर करना शुरू किया था. इसी दौरान उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी. बाहुबली में शरद ने लीड कैरेक्टर यानी प्रभास की आवाज दी थी. उनकी दमदार, बुलंद आवाज ने लीड कैरेक्टर की ताकत को हिंदी दर्शकों से जोड़ा. रातोरात चर्चा होने लगी कि प्रभास की एक्टिंग के पीछे आवाज किसकी है. शरद ने बाहुबली के दूसरे पार्ट और बाहुबली- क्राउन ऑफ ब्लड में भी अपनी आवाज दी है. बता दें कि शरद 7 अक्टूबर को बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image