Join Us On WhatsApp

आस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज का अंतिम मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, भारत की टीम ने...

आस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज का अंतिम मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, भारत की टीम ने...

The final match of the T20 series against Australia was also
आस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज का अंतिम मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, भारत की टीम ने...- फोटो : BCCI

पटना: भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के साथ चल रहे पांच मैच की टी-20 सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। ब्रिसबेन के गाबा में आयोजित आखिरी मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गई जिसके बाद अब इस सीरीज पर भारतीय टीम का कब्ज़ा हो गया है। भारतीय टीम ने इस सीरीज पर 2-1 से जीत कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। बता दें कि मैच से पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीत कर पीला गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। बल्लेबाजी की ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल मैदान आये और पहले ही ओवर से रनों की बौछार कर दी। 4.5 ओवर में दोनों ने भारत के लिए 52 रन बनाये। 

यह भी पढ़ें    -    कनपटी पर कट्टा, PM मोदी के बयान पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा 'नीतीश बाबू कट्टा रख कर...'

दोनों बल्लेबाजों ने पहले 29 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और काफी देर तक मैच दुबारा शुरू नहीं हो सकी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच में भारत ने एक बदलाव करते हुए प्लेयिंग एलेवेन में तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया था। मैच रद्द होने की वजह से रिंकू सिंह इस मैच में खेल नहीं पाए। बता दें कि सीरीज का पहला मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि आस्ट्रेलिया ने एक और भारत ने दो मैच में जीत दर्ज की थी। अंतिम मैच भी बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है।

यह भी पढ़ें    -    मंत्री विजय चौधरी के विधानसभा में कचड़े की ढेर में मिली वीवीपैट की पर्चियां, DM ने कहा 'जांच के बाद होगी कार्रवाई...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp