Desk- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5 बजे होने जा रही है. इस बैठक में कई अहम फैसले लेने की संभावना है. कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी के साथ ही उनके सभी मंत्री शामिल होंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक से पहले या बैठक के दौरान ही सभी मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो जाएगा.
बताते चलें कि नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में बीती शाम शपथ ली है. नरेंद्र मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. कई पुराने बड़े चेहरे को फिर से मौका दिया गया है वहीं कई नए चेहरे भी मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बने हैं. अब देखना है कि तीसरे कार्यकाल की प्रथम कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार देशवासियों के लिए क्या बड़ा फैसला लेती है.