Daesh NewsDarshAd

धमाकेदार रहा पहला क्वॉलीफायर मैच, केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से हराया

News Image

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में पहला क्वॉलीफायर मैच खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिली. हालांकि, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.3 ओवर में 159 रन बनाए. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह से आईपीएल के 17वें सीजन के पहले फाइनलिस्ट मिल गए हैं.

कैप्टन श्रेयस अय्यर ने अपनी बात रखी

वहीं, केकेआर की जीत के बाद कैप्टन श्रेयस अय्यर ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं, हमारे खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई, हम एक-दूसरे को बेहतर समझते हैं. आज हमारे खिलाड़ियों ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया, हमने अपनी रणनीति के मुताबिक सबकुछ किया. मेरा मानना है कि जिस अंदाज में हमारे गेंदबाजों ने अपने काम को अंजाम दिया, वह काबिलेतारीफ है. खासकर, गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे. हमारे सारे गेंदबाजों ने अपने काम बखूबी अंजाम दिया.

रहमनुल्लाह गुरबाज पर क्या कहा ?

इतना ही नहीं, और आगे श्रेयस अय्यर ने यह भी कहा कि, अगर आपकी गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है तो फायदा मिलेगा, हमारे लिए लगातार अपने ऊपर मेहनत कर रहे हैं, उम्मीद है हम शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस सीजन रहमनुल्लाह गुरबाज पहली बार खेल रहे थे, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि वेंकटेश अय्यर के साथ लगातार मेरी बात हो रही थी, जब हम दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे. वह तमिल में अपनी बातें रख रहे थे, मैं तमिल समझता हूं, लेकिन इसके बाद मैं अपनी बातें हिंदी में रख रहा था. हम दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image