पटना: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष हंगामा कर सकता है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष कुछ अहम प्रस्ताव पास करवाने की कोशिश करेगा। हालांकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। नई सरकार के गठन के बाद शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायकों और मंत्रियों ने काफी बयानबाजी भी की। एक तरफ सत्ता पक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेज गति से विकास करने का दावा किया तो विपक्ष ने सरकार पर कई आरोप भी लगाए।
पांच दिनों का है सत्र
नई सरकार के पहले सत्र में विधानसभा की कार्यवाही 5 दिनों की होगी जबकि विधान परिषद की कार्यवाही 3 दिन की होगी। विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे और फिर अगले दिन विधानसभा के अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। तीसरे दिन राज्यपाल दोनों सदन को संबोधित करेंगे साथ अध्यादेश की प्रति सदन के पटल पर रखी जाएगी। इसके साथ ही दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। चार दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा। सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट पर वाद विवाद और मतदान होगा तथा इस पर मुहर लगने के बाद विनियोग विधेयक भी पेश होंगे।
विपक्ष ने कहा NDA को हराएंगे
विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्षी विधायकों ने सरकार पर कई आरोप लगाए। इस दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि चुनाव में NDA ने हमें धोखा से हरा दिया लेकिन सदन में हम सरकार को हराएंगे। बता दें कि नई सरकार के पहले सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है जबकि सत्ता पक्ष भी सवालों का जवाब देने की तैयारी में है।