Banka -जब मानवी मधु कश्यप बिहार में ट्रांसजेंडर सब इंस्पेक्टर बनी तो, उसके गांव बांका के पंजवारा में परिवार के साथ कई ग्रामीणो ने खुशी मनाई थी, पर इसी गांव के कुछ लोग काफी नाराज हैं, और खुद को हीन भावना से देख रहे हैं कि एक ट्रांसजेंडर की वजह से उनके गांव की चर्चा बिहार समेत पूरे देश में हो रही है. ऐसे ही कुछ लोगों ने मानवी मधु कश्यप के परिवार के साथ मारपीट की है.
मानवी के भाई मुनमुन कुमार सिंह के साथ मारपीट की गई है. इस वजह से उनके कान में चोट आई है और उन्हे सुनने में परेशानी हो रही है.इस घटना को लेकर जख्मी मुनमुन सिंह ने पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन में मुनमुन ने लिखा है कि मैं अपने उसे पुस्तेनी जमीन पर नव निर्माण सीढ़ी का कार्य कर रहा था। इस दौरान मेरे घर में 20 से 25 आदमी पास के ही जबरदस्ती घर में घुस कर मारपीट करने लगे.सभी ने मेरे साथ मारपीट किया एवं मेरी बहन जो ट्रांसजेंडर दरोगा बनी है, उसको अपशब्द गाली गलौज एवं जान मारने की भी धमकी दिया बोला कि तुम्हारी बहन जो दरोगा बनी है उसके वजह से मेरे समाज शादी विवाह होना दिक्कत हो गया है। तुम्हारी बहन हिजड़ा है, छक्का है। यही सब बोलते हुए सभी लोग मेरे घर सेे चले गए।आरोपी में राजा सिंह, आनंद सिंह, ललित किशोर सिंह, अंकित कुमार,एवं अन्य लोगों का नाम है.
वही पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है.दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया था, केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट