Join Us On WhatsApp

गंगा के रौद्र रूप ने मुंगेर के एक पुलिया को बहाया, लोग परेशान

The furious form of Ganga washed away a culvert in Munger, p

Munger -गंगा की रौद्ररूप से मुंगेर में पथ निर्माण विभाग का एक पुल बह गया, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है.हरिणमार और गोगरी को जोड़ने वाला बिचली पुल  गंगा में बहा गया है.खगड़िया जिला के पथ निर्माण विभाग द्वारा 2005 में गोगरी(खगड़िया जिला ) और  हरिणमार (मुंगेर जिला ) पंचायत को जोड़ने के लिए मुख्य पथ पर बना बीचली पुल गंगा में विलीन हो गया जिसके कारण दोनो ओर से  बनाया गया था. 

पुल के गंगा में विलीन होने के कारण मुंगेर जिला के गंगा पार बरियारपुर प्रखंड के दो पंचायत हरिनमार और झोवाबहियार पंचायत प्रभावित हुआ है। वही इन पंचायत में जहां बाढ़ का पानी कम था वहीं अब ज्यादा बढ़ गया है।बताया जाता है एसडीआरएफ की टीम द्वारा कल रविवार को रिलीफ बाटने के लिए हरिनमार और झोवा बहियार पंचायत पहुंचे थे वही बिचली पुल ध्वस्त होने के कारण वे और उनके वाहन फंस गए.


 मुंगेर से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp