Daesh NewsDarshAd

खुद को IAS अधिकारी बता युवती ने युवक से किया विवाह, फिर लूटने के लिए हुई तैयार..

News Image

Danapur- पटना के बेउर थाना क्षेत्र में अजीबोग़रीब मामला सामने आया है जहां  एक युवती ने एक युवक को अपने आप को आईएएस अधिकारी को कभी डॉक्टर बता कर विवाह रचा लिया, फिर लड़के से लाखों के जेवर और नगद ले कर भागने की  तैयारी में थी मगर समय के पूर्व सच्चाई सामने आ गई और मामला  थाना  पहुंच गया,जहां छानबीन में पता लगा कि युवती ना तो आईएएस अधिकारी है और ना ही डाक्टर बल्कि वह युवक को ठगने के फिराक में थी . पुलिस ने जांच प्रड़ताल करने के बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया है. 

इस संबंध ने प्रशिक्षु डी एसपी सह बेउर थाना अध्यक्ष निशांत गौरव  ने बताया कि रवि रंजन ने सूचना दिया कि उनकी शादी जिस युवती से होना तय हुई है वह अपने आप को आईएएस अधिकारी और डाक्टर बताती है. मगर मुझे उस संदेह है. उसने कुछ नकली जेवरात भी रखा उससे चोरी कराकर मेरे परिजनों पर केस दर्ज करा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया तब युवती के पास से एम्स में डाक्टर का फर्जी आईडी एवं एक पेपर का कटिंग जिसमें वह अपने आप को आईएएस अधिकारी बता रही थी वह बरामद हुआ. इसके साथ ही दो आधार कार्ड एक नम्बर का अलग अलग नाम से बरामद हुआ. युवती के पास से कुछ नकली सोने के जेवरात भी बरामद हुए.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image