Join Us On WhatsApp

सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रही छात्रा पहुंच गई अस्पताल, भाई की भी हुई मौत..

The girl student who was going to take the constable recruit

Desk- सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रही युवती केंद्र के बजाय अस्पताल पहुंच गई और उसे केंद्र पर पहुंचाने जा रहा भाई इस दुनिया से ही विदा हो गया.. यह दुखद घटना नालंदा जिले की है जहां वाहन को परीक्षा दिलाने जा रहे भाई की बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सिपाही की परीक्षा देने जा रही उसकी बहन गंभीर राजपूत हालत में अस्पताल पहुंच गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के नूरसराय थाना इलाके के बाराखुर्द गांव निवासी तूफान पासवान अपनी बहन माधुरी को सिपाही भर्ती की परीक्षा दिलाने के लिए शेखपुरा जा रहा था. इसी दौरान नूरसराय थाना इलाके के चौहान मोड़ के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गई.इससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उसकी बहन माधुरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई । उसे गंभीर हालत में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp