DESK-पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग की बैठक हुई,जिसमे बिहार के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति तो शामिल हुए, पर acs के के पाठक इस बैठक में शामिल नहीं हुए. वहीं एक दूसरी बैठक कुलाधिपति ने की जिसमे राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभी यूनिवर्सिटी को कई निर्देश जारी किया है।इसमें सभी विवि क़ो बगैर अनुमति के नए कोर्स शुरू नहीं करने का निर्देश दिया है
राज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यार्थियों से राज्यपाल सचिवालय की ओर से निर्धारित शुल्क ही लिये जाएंगे। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाए। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में किसी प्रकार का कोर्स शुरू करने के पहले सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन अवश्य लिया जाए। बगैर स्वीकृति के किसी नए कोर्स की पढ़ाई शुरू नहीं की जाए। सभी कुलपति इन्हें सुनिश्चित करेंगे।
बता दें कि अक्सर बिना अनुमति के वि वि नया कोर्स शुरु कर देतें हैं, और बाद में छात्रों क़ो परेशानी होती है.