Join Us On WhatsApp

महागठबंधन को है मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका, सभी नेताओं ने एक सुर में अधिकारियों से की खास अपील...

महागठबंधन को है मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका, सभी नेताओं ने एक सुर में अधिकारियों से की खास अपील...

The Grand Alliance fears irregularities during the vote coun
महागठबंधन को है मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका, सभी नेताओं ने एक सुर में अधिकारियों से की खास अपील..- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के नेताओं के लिए आज की रात काफी भारी गुजरने वाली है। नेताओं के साथ ही पूरा देश बिहार के विधानसभा चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहा है। कल सुबह 8 बजे से राज्य के 38 जिलों में 46 मतगणना केन्द्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले गुरुवार की शाम महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता को अचानक अपने आवास पर बुला लिया। तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर बैठक करने के लिए कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, VIP प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई एमएल के दीपंकर भट्टाचार्य समेत अन्य घटक दलों के नेता पहुंचे हैं।

हम जीत रहे हैं चुनाव

महागठबंधन नेताओं ने बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस भी किया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने दावा किया कि हम यह चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्त्ता लगातार चौकन्ने हैं और सभी जगह पर सजग हैं। अगर कोई भी अधिकारी 2020 वाली गलती करेंगे, अन्याय करेंगे तो फिर जनता एक पांव पर खड़ी है और जवाब देगी। जो ईमानदारी से काम करेंगे उन्हें डरने की जरूरत नहीं है लेकिन जो किसी के इशारे पर काम करेंगे उन्हें सोचना चाहिए कि गलत है। पिछली बार वाली बात हम सब जानते हैं और याद भी है। हम  इस बार सभी अधिकारियों से अपील करेंगे कि आप निष्पक्ष रूप से काउंटिंग कराएँ और जनता के मत का सम्मान करें। 

यह भी पढ़ें      -     मतगणना से ठीक पहले तेजस्वी ने महागठबंधन के नेताओं को किया तलब, की बड़ी बैठक...

भाजपा के दबंग लोग अधिकारियों को दे रहे निर्देश

तेजस्वी ने कहा कि कुछ भाजपा के लोग, गोदी मीडिया और अन्य लोग मिल कर एक एजेंडा के तहत भाजपा को जीत दिलाने की बात कर रहे हैं। भाजपा के लोग डरे हुए हैं और वे लोग बुरी तरह से हार रहे हैं। आज भी पटना और दिल्ली में बैठे कुछ दबंग नेता और मंत्रियो ने अधिकारियों को कई निर्देश दिया है। जिन अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है, उनसे ही हमें सूचना मिली है कि कल काउंटिंग स्लो किया जायेगा। खास कर जहां मार्जिन कम है या महागठबंधन जीत रही है उसका परिणाम घोषित मत करो। मीडिया के माध्यम से भी हवा फैलाई जाएगी कि प्रधानमंत्री भाजपा कार्यालय जाने वाले हैं। तेजस्वी ने दोहराया कि हमारी जीत सुनिश्चित है और सभी अधिकारियों के साथ ही चुनाव आयोग से हम अपील करते हैं कि निष्पक्ष मतगणना कराएं। पटना में भी कुछ मंत्री हैं जो बैठक के बाद कहाँ कहां घूम रहे हैं। ये लोग चाहे कितना भी बेईमानी करें लेकिन हम लोग सजग हैं और अच्छी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं। महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

यह चुनाव एक संघर्ष है

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार का चुनाव बहुत ही कठिन था। पहले तो बिहार SIR के विरुद्ध लड़ कर अपना नाम बचाया, और जिनका भी नाम बचा सबने वोट डाला। दूसरा संघर्ष था वोट डालना, जिसमें बिहार ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब तीसरा संघर्ष है कल वोटों की गिनती जो कि किसी तरह से निष्पक्ष हो जाये। ये बहुत बड़ी चुनौती है कि जनता के जनादेश को लागू होने दिया जाये और हम चुनाव आयोग स मांग करेंगे कि गिनती साफ सुधरे ढंग से हो। वोटों की गिनती जितनी जल्दी हो सके कर के बिहार के लोगों को जानकारी दी जाये। 

यह भी पढ़ें      -     मतगणना से पहले पटना पहुंचे चिराग ने विपक्ष पर किया बड़ा हमला, CM नीतीश को लेकर तो....

मुकेश सहनी ने शपथ ग्रहण का दिया निमंत्रण

वहीं VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोगों ने आज बैठक की। हम आप सब लोगों को 18 नवम्बर का निमंत्रण दे रहे हैं। मैं राज्य के सभी अधिकारियों से विनती करता हूँ कि आपने संविधान की रक्षा करने का शपथ लिया है हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप अपने लिए संकल्प के तहत निष्पक्ष मतगणना संपन्न करवाएं। बिहार में बदलाव के लिए वोटिंग हुआ है, राज्य के युवा ने बदलाव के लिए वोट किया है। भाजपा को पता है कि महागठबंधन 200 से अधिक सीटों से सरकार बनायेंगे। NDA के लोगों ने अँधेरे में पैसे बांटे लेकिन फिर भी बिहार के लोगों ने नौकरी के लिए, विकास के लिए महागठबंधन को वोट किया है। लोगों को पता है कि मौजूदा सरकार 20 वर्षों में बेकार हो चुकी है।

बिहार की जनता ने बदलाव के लिए किया है वोट

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा आलावारू ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिहार के लोगों ने जिस तरह से वोट किया है निश्चित रूप से वह बदलाव के लिए है क्योंकि बिहार की मौजूदा सरकार ने कई मुद्दों पर काम नहीं किया है। बिहार युवा प्रदेश है, और जिस ओर जवानी चल रही है उस ओर जमाना चल रहा है। बिहार के युवा भाजपा और सरकार से परेशान है इसलिए उन्होंने हमारे लिए मतदान किया है। जो सीटें भाजपा की गढ़ मानी जाती थी, वह सारी सीटों पर मुकाबला तेज है। और जब उनके गढ़ वाली सीटों पर संघर्ष है तो मेरा मानना है कि बिहार में बदलाव निश्चित है। बिहार की जनता ने जिस बात के लिए मत डाले हैं उस मत की गरिमा बनाये रखें और संविधान की सुरक्षा करने की अधिकारियों से खास अपील है।

यह भी पढ़ें      -     विवादित बयान देने के बाद बुरे फंसे RJD MLC सुनील सिंह, FIR दर्ज होने के बाद कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp