Daesh NewsDarshAd

द ग्रेट इंडियन कपिल शो की हो रही वापसी, जानिए कब से मचाने आ रहे धमाल

News Image

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने टीवी के बाद ओटीटी पर अपना राज कायम कर लिया है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर कदम रखा था. इस शो में कपिल के साथ लंबे समय के बाद सुनील ग्रोवर नजर आए थे. पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. कपिल और सुनील की जोड़ी शो को वो टीआरपी नहीं दिला पाई जो कभी टीवी शो को मिला करती थी. पहले सीजन के बाद अब कपिल शर्मा अपने शो का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. दूसरे सीजन का पहला एपिसोड किस दिन रिलीज होगा इसकी भी जानकारी कपिल ने सोशल मीडिया पर दे दी है.

कपिल शर्मा के शो का पहला सीजन 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर आया था. अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है. कपिल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो पूरी टीम के साथ मस्ती करते हुए और तारीख के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा के शो में उनके साथ कृष्णा अभिषेक राजीव ठाकुर कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह नजर आने वाले हैं. वीडियो में उन्होंने ऑडियन्स से प्रॉमिस किया है कि इस बार लोग हंस-हंसकर लोट-पोट होने वाले हैं. शनिवार अब फनी-वार होने वाला है. 

वहीं, कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, फन से आपके शनिवार को फनीवार बनाने हम आ रहे हैं 21 फितंबर से. द ग्रेट इंडियन कपिल शो को हर शनिवार फनीवार देखने के लिए तैयार हो जाइए सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. बता दें कि, कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन में दिलजीत दोसांझ, नीतू कपूल, परिणीति चोपड़ा, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, सनी कौशल, आमिर खान समेत कई कलाकार स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे. जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम खूब मस्ती करते हुए नजर आई थी. तो वहीं एक बार फिर से धमाल मचाने आ रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image