बिहार के जिलों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है और पारा अब चढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके साथ ही 4 डिग्री सेल्सियस तक पारा और भी चढ़ने का अनुमान लगाया गया है. सिर्फ 2 या 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों का एक जैसा हाल रहने वाला है. अब तक राजधानी पटना समेत अन्य जिलों के तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ोतरी हुई है.
बता दें कि, कल सबसे ज्यादा गर्म जिला औरंगाबाद रहा. पार चढ़ने के बाद औरंगाबाद का तापमान 41.1 दर्ज किया गया. वहीं, पटना का तापमान चढ़ने के बाद 40 तक पहुंच गया. इसके अलावे गया का तापमान 40.3 डिग्री, रोहतास 40.4 डिग्री तो वहीं नालंदा 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही बाकी के अन्य जिलों का तापमान भी 40 के आस-पास ही रहा.
बता दें कि, मौसम विभाग की तरफ से कुछ जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर-पूर्व बांग्लादेश और मेघालय के आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना है। जिसका प्रभाव बिहार के जिलों पर भी पड़ रहा है. इसके साथ ही लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है.