Daesh NewsDarshAd

हाईकोर्ट के जज ने कहा डीएम साहब अपना मोबाइल 24 घंटा का ऑन रखिए,अन्यथा ...

News Image

Desk- हाईकोर्ट के जज ने डीएम साहब को चेतावनी देते हुए कहा कि अपना मोबाइल फोन 24 घंटा ऑन रखिए अन्यथा.. 

 यह मामला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जुड़ा हुआ है. सरकारी वकील द्वारा डीएम के फोन के स्विच ऑफ होने की बात लखनऊ हाई कोर्ट के जज के सामने की गई थी, इसके बाद कोर्ट ने हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को खुद सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश पर हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह आज हाई कोर्ट के जज के सामने पेश हुए. जब मोबाइल स्विच ऑफ होने की बात पूछी गई तो जिलाधिकारी ने अपनी सफाई में कहा  कि नेटवर्क में तकनीकी समस्या के कारण मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. जज ने कहा कि जिलाधिकारी जिले का प्रमुख होता है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है. यदि कोई आपात स्थिति आ जाए तो जिलाधिकारी से कोई कैसे संपर्क करेगा. सनी के दौरान जज ने जिलाधिकारी को स्पष्ट रूप से कहा ध्यान रखिए कि भविष्य में कभी मोबाइल स्विच ऑफ ना हो.

दरअसल हाईकोर्ट के सामने हरदोई के नजाकत अली ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कि थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसने आठ माह पहले ही विस्फोटक लाइसेंस के रेंन्यु के लिए जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद के यहां आवेदन कर रखा है, लेकिन अभी तक इसमें कोई आदेश पारित नहीं किया गया है. इस पर सोमवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकारी वकील से कहा था कि जिलाधिकारी हरदोई से पूछ के बताएं कि याची के लाइसेंस रीन्यू एप्लिकेशन पर अभी तक कोई आदेश क्यों नहीं हुआ.

कोर्ट द्वारा पूछे गए सवाल पर सरकारी वकील ने न्यायाधीश को बताया था कि जिलाधिकारी हरदोई को जब फोन किया गया, तो उनका फोन स्विच ऑफ था. ऐसे में कोर्ट ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image