वैशाली: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता को लेकर बिहार में केंद्रीय बलों की नियुक्ति की गई है जो कि अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है। इसी कड़ी में वैशाली के बिदुपुर में भारी हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश पुलिस चेकपोस्ट के समीप CRPF और स्थानीय पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जब एक कार को रुकवाई तो उसमें सवार लोगों ने जवानों के साथ बदतमीजी और गाली गलौज करने लगे। जवानों ने उन्हें जब रोकने की कोशिश की तो लोगों ने जवान पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई भी कर दी। बस फिर क्या था CRPF जवान ने भी लाठीचार्ज कर दिया।
यह भी पढ़ें - समस्तीपुर और बेगूसराय के बाद दानापुर पहुंचे CM, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी विपक्ष पर जम कर किया हमला...
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार में एक दारोगा अपनी पत्नी और बेटे के साथ कहीं जा रहे थे। वाहन जांच के दौरान जब सुरक्षा बलों ने उनकी कार रुकवाई तो दारोगा भड़क उठे और अपने बेटे तथा पत्नी के साथ जवानों पर हमला कर दिया। इसके बाद CRPF जवानों ने भी उनकी पिटाई कर दी जिसमें दारोगा और उनका बेटा जख्मी हो गया। बताया जा रह है कि घटना बीते बुधवार की है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।