Join Us On WhatsApp

पुलिस लाइन में शराब पीकर हंगामा कर रहे थे दरोगा साहब , हथकड़ी लगते ही...

The inspector sahab was creating a ruckus in the police line

Bettiah - मस्ती में झूम रहे दरोगा(SI )को अपने ही थाना के थानेदार ने पकड़कर जेल भेज दिया.. मामला बगहा पुलिस केंद्र से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार दरोगा का नाम  SI असरफुल हक खां है.

मिली जानकारी के अनुसार एसआई असरफुल हक खां बगहा पुलिस केंद्र में  शराब पीकर हंगामा कर रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय पटखौली थाना को दी गई. थाना की पुलिस के आने के बाद शराब के नशे में चूर एसआई असरफुल हक खां खुद को दरोगा बताते हुए रौब झाड़ने लगा. पूरे मामले की सूचना सीनियर पुलिस अधिकारी को दी गई और फिर सीनियर पुलिस अधिकारी के निर्देश पर शराब के नशे में झूम रहे दरोगा को गिरफ्तार कर  लिया गया. गिरफ्तार होते ही दारोगा का  सारा नशा उतर गया और वह  खुद को माफ करने की अपील करने लगा पर सीनियर अधिकारियों के निर्देश के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp