Daesh NewsDarshAd

मुंडन की खुशी चीत्कार में बदली, जुडवां बच्चे के साथ मां और नानी समेत 5 की मौत

News Image

JAMUI- बच्चों के मुंडन कराने की खुशी परिवार के लिए कल साबित हुआ. एक हाथ से में मुंडन करने के लिए जा रहे जुर्म भाई-बहन के साथ ही उसकी मां और नानी समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग अभी भी जीवन और मौत से अस्पताल में जूझ रहे हैं.

 यह घटना जमुई जिले के सोनो चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई देवघर  मुख्य मार्ग पर बसबुटिया स्थित राधा कृष्ण ढाबा के समीप हुई है. प्रत्यक्षदर्शी राधा कृष्ण ढाबा के संचालक जामुन यादव ने बताया कि वह अपने होटल के सामने सड़क किनारे सोए हुए थे। तभी अचानक तेज आवाज हुई तो देखा कि लिपटस के पेड़ से एक स्विफ्ट डिजायर कार टकरा गई है। और उस पर सवार लोग अंदर में फंस गए और चीख चिल्ला रहे हैं। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में फंसे घायलों को निकाला गया। इसमें दो बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नानी  बेबी देवी, मां नेहा देवी,  रिश्तेदार  सुमित्रा देवी की देवघर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान आरा जिला के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव निवासी नागेंद्र कुमार के 5 वर्ष के पुत्र अभिनंदन कुमार एवं पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई है।  नंदिनी और अभिनंदन जुड़वा भाई बहन थे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख पुकार से कोहराम मच गया। घटना में मृतक बच्चे के पिता नागेंद्र कुमार, कार चालक रोहित कुमार,  मीना कुमारी पति बजरंगी यादव, आनंद कुमार  पिता छोटू यादव ग्राम मानिनी थाना चरवापुरी जिला आरा और रोहतास की बभनी देवी पति रामप्रवेश यादव घायल हो गए। घायल बभनी देवी ने बताया कि हम लोग आरा से बच्चे का मुंडन कराने देवघर जा रहे थे तभी चालक को नींद आ गई और यह घटना घटी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है. और मृतक के बच्चों के गांव में घटना की सूचना भेज दी है।

 जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image