Join Us On WhatsApp

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कब और कहां देख पायेंगे...

'The Legend of Hanuman' will be released on OTT, know when a

पॉपुलर एनिमेटेड सीरीज़ की लिस्ट में शुमार 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है और दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार भी है. इस सीरीज़ के पिछले 5 सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. तो वहीं, अब सीजन 6 आ रहा है, जिसको लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. ये सीरीज अपने छठे सीज़न के साथ कमबैक करने के लिए तैयार है. शो के नए एपिसोड बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले हैं.

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 6 की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी स्ट्रीमिंग सर्विस जियो हॉस्टार ने कर दी है. जियो स्टार ने ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 6 के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में इसकी स्ट्रीमिंग डेट की अनाउंसमेंट की गई है. पोस्ट में कैप्शन में लिखा है, “लाये संजीवन लखन जियाये", हनुमान फिर बेड़ा पार लगाये, ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 6 के सभी एपिसोड 11 अप्रैल से केवल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगे.”

याद दिला दें कि, द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 का ऑफिशियल ट्रेलर 2 अप्रैल, 2025 को रिलीज किया गया था. 1 मिनट, 39 सेकंड के ट्रेलर में, भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान के साथ युद्ध के मैदान में लौटते हुए दिखाई देते हैं. रावण अपने भाई और पुत्र का बदला लेने के लिए कृतसंकल्प है. जब युद्ध के दौरान लक्ष्मण घायल हो जाते हैं, तो हनुमान उनकी जान बचाने के लिए संजीवनी बूटी लाने के मिशन पर निकल पड़ते हैं. उन्हें अपने रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब सीजन 6 दर्शकों के लिए तैयार है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp