Aurangabad - प्रेमी-प्रेमिका को रात के अंधेरे में चोरी चुपके मिलना महंगा पड़ गया, ग्रामीणों ने पड़कर पहले उन्हें सबक सिखाई और फिर पंचायत कर बड़ा फैसला कर दिया.
यह मामला औरंगाबाद के नबीनगर का है.गांव वालों ने प्रेमी प्रेमिका को रात के अंधेरे में आपत्तिजनक अवस्था में रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके बाद जमकर खैर खबर ली।दोनों को एक ही बिजली के खंभें में रस्सियों में जकड़ डाला।इसके बाद दोनों के परिजनों और पूरे गांव को मौके पर बुलाया गया. खबर मिलते ही प्रेमी-प्रेमिका के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। फिर पंचायती हुई। पंचायती में दोनों के परिवार वाले दोनों की शादी कराने पर रजामंद हुए। इसके बाद गांव के ही मंदिर में स्थानीय पंडितों ने बिना लगन-मुहुर्त के पितृपक्ष में ही दोनों की शादी विधि विधान से कराई।
इस दौरान गांव की उन महिलाओं ने विवाह के मंगल गीत गाएं, जिन्होने उनकी करतूत जानने के बाद उन्हे खरी खोटी सुनाई थी। शादी के बाद गांव के अन्य लोगों के साथ उन ग्रामीणों ने भी नव दंपत्ति को सुखमय वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद दिया, जिन्होंने रात के अंधेरे में दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के बाद जमकर खैर खबर ली थी।
इस बीच स्थानीय थाना को भी इसकी सूचना मिल गई.मौके पर पहुंची थाना की पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा कानून को हाथ में लेकर प्रेमी- प्रेमिका को पोल से बांधी तस्वीर भी ली लेकिन बाद में दोनों के परिवारों में शादी के लिए रजामंदी हो जाने के बाद मामले से पुलिस कार्रवाई करने के बजाय दोनों को आशीर्वाद देखकर निकल गई. शादी के बाद प्रेमिका राजी-खुशी प्रेमी के साथ उसके घर यानी ससुराल रवाना हो गई।
औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट