Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चोरी-चुपके प्रेमी-प्रेमिका कर रहे थे मस्ती, तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया..

The lovers were secretly having sex, the villagers caught th

Danapur-अक्सर आपने सुना और देखा होगा की  प्रेमिका से मिलने प्रेमी उसके  घर पहुँचता है लेकिन राजधानी से सटे नौबतपुर मे प्रेमिका ही प्रेमी से मिलने उसके घर पहुँच जाती है 

 ग्रामीणों ने युवक को उसकी प्रेमिका के साथ मस्ती  करते पकड़ लिया फिर कई ग्रामीणो ने दोनो को पकड़ कर मंदिर में जबरन शादी करा दी और लड़के से मांग मे सिंदूर भी भरवाया और शंकर भगवान की जय के नारे भी लगाए।

 नौबतपुर के चर्रा गांव निवासी संजीत कुमार को पटना के राजीव नगर निवासी रजनी से प्यार हो जाता है  पिछले चार पांच सालों से प्रेमी जोड़े के बीच अफेयर चला आ रहा था। आरोप है कि शादी का झांसा देकर संजीत यौन शोषण करता था। शनिवार की देर रात दोनों को आपत्तिजनक हालत में  गोनवां गांव के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। शादी की बात सुनकर लड़के ने इंकार कर दिया, लेकिन ग्रामीणों ने मंदिर में दोनों की जबरदस्ती शादी करा दी। लड़की शादी से बेहद खुश है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp