पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके से है जहां बीती रात अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी में गई खनन विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान माफियाओं ने स्कॉर्पियो से खनन विभाग के कर्मियों को कुचलने की भी कोशिश की जिसमें एक जवान की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना पालीगंज इलाके के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र की है जहाँ अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी में गई खनन विभाग की टीम को माफियाओं ने कुचलने का प्रयास किया जिसमें दो पुलिस जवान जख्मी हो गए। एक जवान की मौत इलाज के दौरान हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना को लेकर दानापुर एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि बीती रात खनन विभाग को अवैध खनन की सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने एक ट्रैक्टर जब्त किया और उसे लेकर वापस आ रही थी तभी एक स्कॉर्पियो में सवार माफियाओं ने खनन विभाग की टीम को रौंदने की कोशिश की जिसमें दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए। आनन फानन में दोनों जवानों को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - सरकार गठन में आखिर कहाँ अटकी है बात? सोमवार शाम जदयू के दो दिग्गज चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे दिल्ली फिर...
एएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद कर लिया गया है साथ ही खनन विभाग की टीम जब्त किये ट्रैक्टर को भी थाना ले आई है। घटना में शामिल माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इधर सीपीआई एमएल के नेता संदीप सौरभ ने घटना पर दुःख जाहिर किया और नीतीश सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इतने दिनों से इनकी सरकार है लेकिन अब तक अपराधियों और माफियाओं पर लगाम नहीं लगाया जा सका है। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे।
यह भी पढ़ें - लालू परिवार में कलह पर तेज प्रताप ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगी मदद, कहा 'संभव है मेरे माता पिता को...'